एचटेट में नहीं हो सकेगी नकल


भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। 25 और 26 जून को होने वाली इस परीक्षा के बारे में बोर्ड अधिकारियों ने चाक चौबंद प्रबंधों का दावा किया है।
बोर्ड सचिव डाॅ. अंशज सिंह ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए बोर्ड और प्रदेश सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। परीक्षा के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका किसी दूसरे परीक्षार्थी को हल करने के लिए दी या ली तो कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर विशेष रूप से स्कैन किए गए रंगीन फोटो और हस्ताक्षरों से मिलान किया जाएगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और पुलिस गश्त करेगी। उड़नदस्ते भी निरीक्षण करते रहेंगे। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के दौरान नकल में सहायक होने वाले उपकरणों का प्रयोग करते कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.