शिक्षा विभाग में नहीं होंगे तबादले : गीता भुक्कल


कहा, शिक्षकों का अभी चल रहा है रेशनलाइजेशन
• अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा विभाग में इस साल आम तबादले नहीं होंगे। यह घोेषणा शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने की।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 5 जून को सभी मंत्रियों को क्लास दो तक के अफसरों, मुलाजिमों के तबादले करने के अधिकार दिए थे। संबंधित मंत्री अपने विभागों में 30 जून तक ये तबादले कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि शिक्षा विभाग में आम तबादले नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया चूंकि इस समय शिक्षा विभाग में शिक्षकों का रेशनलाइजेशन (युक्तिकरण) कार्य प्रगति पर है। इस प्रक्रिया में ही शिक्षकों का एक स्कूल से दूसरे स्कूल में तबादला किया जाना है इसलिए आम तबादले न करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि रेशनलाइजेशन प्रक्रिया के बाद बहुत कम संख्या में तबादले किए जा सकते हैं। यह फैसला उस समय किया जाए गया है। अगर तबादले करने भी होंगे तो उसके लिए आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। उन्होंने बताया कि वैसे भी मुख्यमंत्री कार्यालय से तबादला आदेश जारी होते रहते हैं। काफी संख्या में मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्हें भी लागू किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा शिक्षक हैं और सबसे ज्यादा तबादले करवाने के लिए विधायकों का दबाव भी इसी विभाग पर रहता है। दो साल पहले आनलाइन आवेदन मांगे गए थे मगर बाद में तबादले न करने का फैसला किया गया था।
•बोलीं, प्रक्रिया पूरी होने के बाद देखेंगे
•तबादलों के लिए ऑनलाइन मांगे जाएंगे आवेदन

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.