नारनौल जिले में नियुक्त होंगे चार सौ हेड hm


नारनौल जिले में चल रहे राजकीय माध्यमिक विद्यालय व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े हेड टीचर के पद पर करीब 400 अध्यापकोंको पदोन्नति मिली है। पदोन्नत हुए इन सभी अध्यापकों को स्टेशन मिल चुके हैं। अब इनको डीईईओ से आवश्यक दस्तावेजों की जांच करवा व रिलीविंग चिट देकर ज्वाइन करना है। पदोन्नत हुए अध्यापकों में से आधेसे अधिक अध्यापक पहले महेंद्रगढ़ जिले में विभिन्न स्कूलों में अध्यापक के तौर पर कार्य कर रहे थे।कुछ अध्यापकों ने खुद की नियुक्ति विभाग के पंचकुला स्थित कार्यालय से काउंसिलिंग के बाद कुछ अध्यापकों ने मिले स्टेशन पर सीधे ज्वाइन कर लिया है। इस संबंध में खुलासा उस समय हुआ, जब डीईईओ व पदोन्नत हुएअध्यापकों के बीच ज्वाइनिंग को लेकर बहस चल रही थी।कुछ पात्र अध्यापकों ने बताया कि कुछ अध्यापकों ने सीधे मिले स्टेशन (स्कूल) में ज्वाइन भी कर लिया है। इस पर डीईईओ वंदना गुप्ता ने बताया कि ऐसाकरने वाले अध्यापक स्वयं जिम्मेवार होंगे। इनकी जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में डीईईओ के खिलाफ नारेबाजी करते अध्यापक।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.