नवंबर से महज 15 दिन में मिलेगा पीएफ

नई दिल्लीत्ननवंबर से आपको भविष्य निधि (पीएफ) की रकम क्लेम करने की तारीख से 15 दिन के अंदर मिल जाएगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ क्लेम निपटाने में तेजी लाने के लिए इसकी जरूरी प्रक्रिया घटाने के साथ कंघ्यूटरीकरण को अपनाया है।

सेंट्रल पीएफ कमिश्नर केके जालान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन महीनों में पीएफ क्लेम का निपटारा १5 दिन में हो सकेगा। अभी 90 फीसदी क्लेम का निपटारा 30 दिन के अंदर हो रहा है। 
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.