हरियाणा के 275 अध्यापकों ने एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर (स्कूल कैडर) बनने से इंकार कर दिया है। इनमें 11 अध्यापक अम्बाला के भी हैं। मनमाफिक स्टेशन न मिलना एक बड़ी वजह है। उनका तर्क है कि तनख्वाह में इतना फर्क नहीं हुआ है जितना दूर-दराज के स्टेशन पर जाकर खर्च उठाना होगा। पहले करीब दो सौ अध्यापकों ने मिडिल स्कूल हेड की तरक्की को ठोकर मार दी थी। अम्बाला के सिंघावाला गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की गणित अध्यापिका नीना गोयल, शाहपुर गवर्नमेंट गल्र्स मिडिल स्कूल की गणित अध्यापिका पूनम कालरा, गोला हाई स्कूल की सुषमा सेठी, गरनाला हाई स्कूल की नीलम रानी, बब्याल के गवर्नमेंट गल्र्स हाई स्कूल की साइंस अध्यापिका देवकी गुप्ता, बकरा मार्केट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्नेहलता, रंगिया मंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गणित अध्यापक देवराज, बलदेव
स्कूल के साइंस अध्यापक राकेश कुमार, माजरी गवर्नमेंट स्कूल के एसएस अध्यापक उपविंदर पाल, मच्छौंडा स्कूल की साइंस अध्यापक इकबाल कौर और लहारसा मिडिल स्कूल की अध्यापिका अनीता ने तरक्की लेने से इंकार किया है। वहीं गोला हाई स्कूल के एसएस अध्यापक सुरेश पाल को तलहेड़ी गुजरां गवर्नमेंट हाई स्कूल में एलिमेंटरी स्कूल हेड की प्रोविजन प्रमोशन मिली है।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment