एचटेट के प्रश्नपत्र में त्रुटियों की शिकायत करने का मौका 6 तक

जागरण संवाद केंद्र, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के प्रश्नपत्रों में त्रुटियों से संबंधित शिकायतें करने के लिए 6 अगस्त तक का मौका दिया है। इस अवधि के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपनी शिकायतें शिक्षा बोर्ड प्रशासन को भेज सकता है। शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में कहा कि बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा परिणाम घोषित करने से पूर्व इस परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों का विश्लेषण विषय विशेषज्ञों से करवाया था, जिसके आधार पर ही उत्तरमाला को अन्तिम रूप दिया गया था। इसके बाद ही रिजल्ट 17 जुलाई को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के साथ ही इस परीक्षा से सम्बन्धित सभी प्रश्न पत्रों की उत्तरमाला भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र एवं उत्तरमाला का मिलान करने के बाद कोई त्रुटि नोटिस में आती है तो वह इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों एवं प्रमाणों सहित अपनी शिकायत सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी को पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा दस्ती भेज सकता है। ध्यान रहे ऐसी शिकायत हर अवस्था में बोर्ड कार्यालय में 6 अगस्त सायं 5 बजे तक पहुच जानी चाहिए, जिसके बाद प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.