चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग ने खराब रिजल्ट वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। राज्य में 20 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों के स्टाफ पर कार्रवाई तय हो गई है। पाठ्यपुस्तकों में देरी को लेकर हुई बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह निर्देश दिया।
सेक्टर-6 पंचकूला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खराब नतीजे पर शिक्षा मंत्री इतनी खफा हुईं कि उन्हाेंने बैठक में ही जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल के स्टाफ की रिपोर्ट तलब कर ली।
स्टाफ में से कितने शिक्षकों पर कार्रवाई होनी है, इस पर डीईओ पंचकूला से प्रस्ताव मांगा है। स्कूल का रिजल्ट
पिछले कुछ साल से चिंताजनक है।
राज्य के दर्जन भर और स्कूलों पर भी कार्रवाई होनी है जिनके खराब रिजल्ट की शिकायतें शिक्षा मंत्री के पास पहुंची हैं। भुक्कल ने रिपोर्ट तलब कर ली है। जींद की एक पंचायत ने भी शिक्षा मंत्री से उनके निवास पर मिलकर खराब रिजल्ट की शिकायत दी थी। कुछ स्कूलों का पूरा स्टाफ भी बदला जा सकता है।
मैने 20 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों ने भी इस बारे में मुझसे शिकायत की है। इन मामलों की समीक्षा मैं खुद करूंगी। स्टाफ का स्थानांतरण ही एकमात्र उपाय नहीं है। खराब रिजल्ट वाले स्कूल स्टाफ पर और भी कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया जा रहा है।
-गीता भुक्कल, शिक्षा मंत्री हरियाणा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment