: डीएड, जेबीटी कोर्स में दाखिले में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस कोर्स की जारी मेरिट लिस्ट में लड़कियों ने 75 फीसदी सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। कल रविवार को 28 जुलाई को दाखिला लेने की अंतिम तिथि है। प्रदेशभर में करीब 325 शिक्षण कालेजों में 20 हजार 350 सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई है। डीएड, जेबीटी, कोर्स में इस बार आनलाईन दाखिला प्रकिया चल रही है। गत 25 जुलाई को एससीईआरटी की ओर से मेरिट लिस्ट इटरनेट पर डाल दी गई। इस मेरिट लिस्ट में 75 फीसदी सीटों पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। यह दाखिले दस जमा दो कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किए जा रहे है।
साइंस, कॉमर्स व कला संकायों के लिए अलग अलग सीटें आवंटित की गई है। इस बार एसबीसी श्रेणी को भी इस कोर्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया गया है। एससीईआरटी की वेबसाईट पर जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसार उम्मीदवार इटरनेट से ही अपना एडमिट प्राप्त कर आवंटित कालेज में 28 जुलाई रविवार तक दाखिला ले सकता है। 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक दाखिला न लेने पर इसी दिन साढे 3 बजे संबंधित शिक्षण संस्थान दाखिल होने वाले छात्रों की सूची को एससीईआरटी की वेबसाईट पर अपडेट कर देगा। इसके बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवार दाखिला नहीं ले सकेंगे। दूसरे राउड में 4 से 6 अगस्त तक दाखिला प्रक्रि या होगी। एससीईआरटी एडमिशन काउसलर अशोक कुमार के अनुसार जिस उम्मीदवार ने प्रथम राउड मेरिट लिस्ट में निर्धारित तिथि तक आवंटित कालेज में फीस जमा नहीं करवाई, वह दूसरे राउड की काउसिलिंग में भाग नहीं ले सकेगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment