83 बीआरपी लेंगे प्रशिक्षण 1एसएसए निदेशालय से 83 बीआरपी को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भिवानी से सर्वाधिक 9 व गुड़गांव से एक ब्लॉक रिसोर्स पर्सन आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होंगे। अंबाला से 5, फतेहाबाद से 4, गुड़गांव से 1, हिसार से 7, झज्जर से 5, जींद से 6, करनाल से 6, कैथल से 6, कुरूक्षेत्र से 5, महेंद्रगढ़ से 4, पलवल से 2, पंचकूला से 3, रेवाड़ी से 3, रोहतक से 3, सिरसा से 3, सोनीपत से 5 व यमुनानगर से 6 बीआरपी को शामिल किया गया। 1 13
अरविन्द झा, पानीपत 1हाउ आर यू..आइ एम फाइन..ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) को फर्राटेदार अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया जाएगा। 18 जिलों के बीआरपी पाठ सीखकर प्राइमरी स्कूलों में गुरुजी को सिखाएंगे। सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी भाषा को समृद्ध बनाने की यह पहल कारगर साबित होगी।1सर्व शिक्षा अभियान के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में विषयवार एक रिसोर्स पर्सन की नियुक्ति की गई है। अंग्रेजी विषय के रिसोर्स पर्सन को भाषाई तौर पर समृद्ध करने के लिए एक अगस्त से आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित किया जाएगा। 17 दिनों के इस वर्कशॉप उन्हें कोर्स कैप्सूल
भी दिए जाएंगे। वर्कशॉप में अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण लेने के बाद बीआरपी बतौर मास्टर ट्रेनर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ गुरुजी को प्रशिक्षण देंगे। पढ़ाई लिखाई से संबंधित अन्य बातों को प्रशिक्षण भी उन्हें वर्कशॉप में दिया जाएगा। वर्कशॉप आयोजित करने का मकसद टीचिंग लर्निग की प्रक्रिया को निरंतरता प्रदान कर समृद्ध बनाना है। 1एचएसएसपीपी ने जारी किया पत्र : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् ने वर्कशॉप को लेकर जिला परियोजना संयोजकों को पत्र (एसएसए/पीडीए-13774-94) जारी किया है। पत्र के मुताबिक उत्कर्ष पंचकूला सेक्टर 2 स्थित उत्कर्ष सोसाइटी के हॉल में बृहस्पतिवार को सुबह 9.30 बजे से वर्कशॉप शुरू होगा। आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का शामिल होना अनिवार्य
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment