जेबीटी भर्ती : इंटरव्यू खत्म अब रिजल्ट का इंतजार

21 जनवरी से 27 जुलाई तक हुए थे साक्षात्कार, 11 अपै्रल को हाईकोर्ट ने लगा दी थी रिजल्ट पर रोक

सुखबीर सैनीत्नखरखौदा
प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से जेबीटी के 9870 पदों को भरने के लिए हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड द्वारा साक्षात्कार एवं आवेदकों के दस्तावेजों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। 1107 पद स्पेशल मेवात जिले के लिए आरक्षित रखे गए हैं, जबकि 8763 पद मेवात को छोड़ सभी जिलों के लिए तय किए गए हैं। अध्यापक बनने का सपना संजोए हजारों आवेदक बोर्ड के फाइनल रिजल्ट के इंतजार में हैं।

साक्षात्कार एवं मूल प्रमाण पत्रों की जांच 6 महीने चली। हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड द्वारा नंबर-दिसंबर में प्राइमरी टीचर के लिए मेवात जिले सहित सभी जिलों के लिए 9870 पदों पर आवेदन मांगे थी। मेवात जिले के लिए 1107 पदों पर कैटेगरी-2 के तहत आवेदन मांगे गए थे। बाकी प्रदेश के अन्य सभी जिलों को कैटेगरी-1 में रखा था। बोर्ड ने तेजी से कार्रवाई करते हुए साक्षात्कार एवं दस्तावेजों की जांच का काम 21 जनवरी से शुरू किया गया था। जो 27 जुलाई को समाप्त हुआ। अंतिम चरण में एस एल्फाबेट से शुरू होने वाले नामों से संबंधित आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया इंटरनेट के माध्यम से आन लाइन रखी गई थी।

ये आवेदक हुए हैं साक्षात्कार के लिए पात्र : वे आवेदक जिन्होंने एचटेट, स्टेट पास कर रखा है, वे आवेदक जिनके पास डायरेक्टर शिक्षा निदेशालय हस्तांतरित प्रमाण पत्र हो या फिर वे अतिथि अध्यापक रहे हों। इन सभी आवेदकों का पात्र मानते हुए इनके साक्षात्कार लिए गए हैं।

11 अपै्रल 2013 को लगाई थी रोक : हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के गठन को लेकर दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान भर्ती के रिजल्ट पर रोक लगाई थी। जबकि साक्षात्कार पर किसी तरह की रोक नहीं लगी थी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.