पाठ्य पुस्तकों के वितरण में हुई देरी का प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को किताबें मुहैया कराने वाली कंपनी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि अधिकारियों ने कंपनी को काली सूची में डालने व जुर्माना लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में किताबें न पहुंचने की मिल रही शिकायतों से खफा थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले शैक्षणिक सत्र में पाठ्य पुस्तकों के वितरण और मुद्रण की निविदा प्रक्रिया अभी शुरू कर दें ताकि नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पहले ही किताबें पहुंच जाएं। विभाग के पाठ्यपुस्तक सेल की कार्यप्रणाली को भी और अधिक सुदृढ़ करें। शिक्षा मंत्री ने ये निर्देश वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकों के वितरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। आगामी 11 जुलाई को उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment