CBSE - अब विद्यार्थियों पर दबाव होगा कम
प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट टेस्ट में विद्यार्थियों को इस बार मिलेगी खूब राहत
भास्कर न्यूज त्न सोनीपत
विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर मानसिक मजबूती के लिए सीबीएसई द्वारा शुरू किए गए प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट टेस्ट में विद्यार्थियों को इस बार खूब राहत मिलेगी। विद्यार्थी सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि इसके साथ लाइफ स्किल्स और क्राइसिस मैनेजमेंट भी सीखें, इसी को ध्यान में शुरू किए गए इस टेस्ट में काउंसलिंग सेशन कंडक्ट किए जाएंगे। ताकि विद्यार्थी बेहतर परफॉर्म कर सकें। बीते वर्ष असेसमेंट में विद्यार्थी ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए थे।
यूं होगी इस बार की तैयारी
इस बार विद्यार्थियों को सेशन की शुरुआत से ही फोकस्ड तैयारी करवाई जाएगी। पिछले साल के पेपर सैंपल पेपर्स का काम करेंगे। इससे विद्यार्थियों को प्रश्नों का आइडिया हो जाएगा और बेहतर स्कोर करने में आसानी रहेगी। ताकि विद्यार्थी पेपर के अनुसार खुद को तैयार कर पाएं। यह कॉन्सेप्ट सीसीई पैटर्न का एक अगला कदम है, जो क्वालिटी ए
जुकेशन बनाए रखने में काफी मददगार साबित होगा।
10 जनवरी को होगा टेस्ट
सीबीएसई स्कूलों में इस बार यह टेस्ट इस बार 10 जनवरी को होगा। पिछले साल प्रॉब्लम सॉल्विंग असेसमेंट का प्रश्न पत्र 90 नंबरों का था। इस बार यह 60 नंबर का रहेगा। इस पेपर में सभी विषयों को शामिल किया गया है। साथ ही प्रश्नों की संख्या भी ज्यादा रहती है। ऐसे में अलग-अलग विषयों की शिक्षकों को तो निर्देश दिए ही गए हैं, कि काउंसलिंग सेशंस की भी पूरी तैयारी है।
> टेस्ट का पेपर सीबीएसई की ओर से आता है, साथ ही कॉपी भी बोर्ड के पास चेक होने जाती हैं।
> 9वीं क्लास में जहां सममेटिव असेसमेंट-4 में इसके 10 प्रतिशत माक्र्स जुड़ते हैं, वहीं 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से जुलाई माह में सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस बार दो घंटे के 60 नंबर के पेपर में 18 क्वैश्चन क्वालिटेटिव रीजनिंग, 18 क्वांटेटिव रीजनिंग और 24 लैंग्वेज कन्वेंशन के रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment