Deputation canceled-Ambala

-डेपुटेशन रद्द, अपने स्कूलों में वापस जाएंगे
शिक्षक
•अमर उजाला ब्यूरो
अंबाला। अंबाला में अपने-अपने आकाओं व
प्रभावशाली लोगों की सिफारिशों के दम पर
बहुत से शिक्षकों ने हरियाणा स्कूल
शिक्षा निदेशालय के नियमों को ताक पर
रखकर अपने घरों के आसपास स्कूलों में
अपनी डेपुटेशन करवा रखी थी। डेपुटेशन का ये
खेल कई दिन से जारी था।
अमर उजाला ने विगत दिनों 'नियमों को ताक
पर, चल रहा डेपुटेशन का खेल' संबंधी समाचार
लगाकर इस मामले को प्रमुखता से
उठाया था। अब नवनियुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. परमजीत
शर्मा ने इस खेल पर लगाम कसते हुए जिले के
तमाम खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
जारी कर दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में
जो भी शिक्षक स्कूलों में डेपुटेशन पर लगे हुए हैं,
उन्हें वापस अपने मूल तैनाती वाले स्कूलों में
भेजें। जिला शिक्षा अधिकारी ने ने इस
डेपुटेशन को नियमानुसार उचित
नहीं बताया है।
•शिक्षकों ने सिफारिशें लगाकर अपने घर के
पास सरकारी स्कूलों में डेपुटेशन
करवा रखी थी
•नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने
शिक्षकों की तमाम डेपुटेशन खारिज कीं
जिले में बहुत से शिक्षक ऐेसे हैं, जिन्होंने
अपनी सिफारिशों के दम पर अपने
पसंदीदा और घर के नजदीक स्कूलों में
अपनी तैनाती बतौर डेपुटेशन करवा रखी थी।
उनकी मूल तैनाती किसी ओर स्कूल में थी।
शिक्षा विभाग के अफसरों ने
भी नियमों को ताक पर रखकर
इसकी अनुमति दी थी लेकिन नियमानुसार
हरियाणा शिक्षा निदेशालय के एक प्रपत्र के
अनुसार डेपुटेशन का अधिकार केवल निदेशक
को हैं। जिला शिक्षा विभाग से विशेष
कारणों के मामले डेपुटेशन का प्रस्ताव निदेशक
के पास जाता है, उसके बाद डेपुटेशन होती है।
लेकिन यहां अपनी मनमर्जी से ये खेल चल
रहा था। अब नवनियुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. परमजीत
शर्मा ने इस खेल पर शिकंजा कसते हुए डेपुटेशन
रद्द करने के निर्देश दे दिए हैं।
इंपैट
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में
सभी खंडों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में
डेपुटेशन में चल रहे शिक्षकों को अपनी मूल
तैनाती वाले स्कूलों में भिजवाकर,
सूचना देना सुनिश्चित करें। ये अधिकार केवल
निदेशक का है।
- केवल बिंद्रा, प्रशासनिक प्रवक्ता

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.