Dr Ajay balhra


आप सभी को ज्ञात है की शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार वर्तमान में हो रहे हैं ...वो पहले नहीं थे ...
पहले नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए Induction training नहीं होती थी ..अब होती हैं...
पहले In service Teacher Training नहीं होती थी अब होती हैं ...
Newly appointed Principals, Head masters, Middle Heads, Lecturers, Teachers, School managers, Block Resource Persons and Clerks..सब के लिए प्रशिक्षण हो रहे हैं ..
स्कूल्स का Infrastructure beyond doubt सुधरा है...चाहे कक्षा कक्ष हों या चारदीवारी या फिर शौचालय , विज्ञान कक्ष , पुस्तकालय मुखिया का कमरा , Power generator , Computer & computer Labs ...Duel Desk etc etc...almost every possible infrastructure..जो पहले नहीं थे ...
अब लोकल बोडीज को SMC (School Management Committee) को विद्यालय के कार्यप्रणाली में अपना पक्ष रखने और इसके सुधार के लिए SDP (School Development Plan) आदि के अधिकार दिए हैं ...जो पहले नहीं थे ...
शिक्षा का बजट जो पहले 6-7 % हुआ करता था...अब 20-30% तक बढ़ा दिया गया है...
....शैक्षिक घंटे 5 हुआ करते थे जो बढ़ा कर साढ़े 7घंटे होने जा रहा है ..जिसमे से अढ़ाई घंटे शिक्षा के अतिरिक्त बाकी सभी कार्य पूर्ण करने के लिए होंगे ...
.....शिक्षा को मुफ्त और अनिवार्य बना दिया गया है ....
Disable (Handicap) के लिए बहुत सारे कार्यक्रम ...
TLM (Teaching Learning Material), Uniform Grant, Stationary Grant, Mid Day Meal, Free Books, educational Tours....Sports, Quiz Contests Cultural Competitions, Self Defense training, Yoga.....और बहुत कुछ....
...लेकिन फिर भी अगर हम शिक्षा में प्रगति नहीं कर प् रहे हैं तो क्या क्या कारण हो सकते हैं ...
कृपया थोडा समय निकाल कर कारणों पर प्रकाश डालें ....हो सकता है आपके प्रयासों से विभाग को सुधार के लिए कार्यक्षेत्र दिया जा सके ....धन्यवाद ...आपका "अजय"....

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.