सूरत के युवा ने बनाया सॉफ्टवेयर जो हैक नहीं होगा
मयूर चावड़ा ने बनाया है ऐसा सॉफ्टवेयर जो यूजर के डाटा को सुरक्षित रखेगा। इस सॉफ्टवेयर को परखने के लिए उन्होंने चीन के हैकरों को भी चैलेंज दिया। वे डाटा हैक नहीं कर पाए। इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट से मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी मयूर को टेक्निकल सपोर्ट दे रही है।
मयूर का यह 256-बिट सॉफ्टवेयर मिलिट्री श्रेणी का है। जिसे किसी पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया जा सकता है। इसमें ईमेल, डाक्यूमेंट, वायरस प्रोटेक्शन के भी फीचर हैं। ४५०० रुपए के इस सॉफ्टवेयर को वे और अपग्रेड कर रहे हैं। इससे वे गूगल ड्राइव पर आने वाली इन्फॉर्मेशन को सीक्योर बनाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment