hack proff software

सूरत के युवा ने बनाया सॉफ्टवेयर जो हैक नहीं होगा 
मयूर चावड़ा ने बनाया है ऐसा सॉफ्टवेयर जो यूजर के डाटा को सुरक्षित रखेगा। इस सॉफ्टवेयर को परखने के लिए उन्होंने चीन के हैकरों को भी चैलेंज दिया। वे डाटा हैक नहीं कर पाए। इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट से मंजूरी मिल गई है। अब कंपनी मयूर को टेक्निकल सपोर्ट दे रही है।

मयूर का यह 256-बिट सॉफ्टवेयर मिलिट्री श्रेणी का है। जिसे किसी पासवर्ड से प्रोटेक्ट किया जा सकता है। इसमें ईमेल, डाक्यूमेंट, वायरस प्रोटेक्शन के भी फीचर हैं। ४५०० रुपए के इस सॉफ्टवेयर को वे और अपग्रेड कर रहे हैं। इससे वे गूगल ड्राइव पर आने वाली इन्फॉर्मेशन को सीक्योर बनाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.