Htet result

प्रदेश के भावी शिक्षकों को अभी एचटेट रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, एचटेट परीक्षा में छोटी सी गलती हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए नासूर बन गई है। परीक्षा के दौरान कई प्रश्न गलत थे, जिन पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई थी। अब लाखों उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि एचटेट परीक्षा परिणाम पहले 15 को आने की उम्मीद थी लेकिन अब रिजल्ट तैयार न होने के कारण अब परिणाम 18 जुलाई तक आने की उम्मीद है। दरअसल, प्रश्न पत्रों में कई प्रश्न गलत थे। कई प्रश्नों के दिए गए चार विकल्प या उत्तर में से दो सही थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को बोर्ड की गलती से नंबर कटने का डर सता रहा था। इस संबंध में परीक्षार्थियों ने बोर्ड को पत्र लिख गलती सुधारते हुए ग्रेस मार्क्‍स देने की अपील की थी। इसी कारण विभाग को लाखों उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से पुर्नमूल्यांकन करना पड़ रहा है।बोर्ड ने 25 व 26 जून को लेवल थ्री पीजीटी, लेवल फस्र्ट व द्वितीय की प्रदेश भर के करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थियों ने दी थी। परीक्षा में दिए गए प्रश्न-पत्र में कई प्रश्नों के दिए गए विकल्पों में दो-दो उत्तर सही थे लेकिन परीक्षार्थियों ने उनमें से एक को चुना। इसके बाद परीक्षार्थियों ने विभिन्न किताबें खंगाल कर दोनों उत्तर सही होने की तसल्ली कर ली है। ऐसे में दोनों उत्तर सही पाए गए और उस हिसाब से बोर्ड को ग्रेस मार्क्‍स देने की गुहार लगाई थी। गौरतलब है कि एचटेट की परीक्षा 25 व 26 जून को हुई थी। जिसमें हिसार जिले के 32 केंद्रों में साढ़े 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.