पीटीआई-डीपी पर गिरेगी रेशनेलाइजेशन की गाज
शिक्षा विभाग ने जेबीटी और मास्टर वर्ग के बाद पीटीआई और डीपीई का रेशनेलाइजेशन करने का निर्णय लिया है। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने पत्र जारी कर पीटीआई व डीपीई का विस्तृत ब्योरा मांगा है। सूत्रों का कहना है कि आलाधिकारियों ने हर जिले से स्कूल का नाम, कोड, पीटीआई और डीपीई के स्वीकृत पद, कार्यरत पीटीआई की संख्या, छठी से बारहवीं तक विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी मांगी है। एलीमेंटरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ने हिसार और रोहतक डिवीजन की 29 जुलाई को बैठक बुलाई है। वहीं, अंबाला व गुड़गांव के डिवीजन की बैठक 30 जुलाई को पंचकूला में होगी। इससे पूर्व, शिक्षा विभाग जेबीटी, मास्टर व लेक्चरर का रेशनेलाइजेशन करने का फैसला कर चुका है। झज्जर व फतेहाबाद के जेबीटी शिक्षकों की सूची आउट हो चुकी है। वहीं, शेष जिलों की सूची में आगामी दिनों में आने के संकेत हैं। मास्टर्स व लेक्चरर का भी विस्तृत ब्योरा पंचकूला भेजा जा चुका है। इनकी सूची में आगामी माह तक जारी होने के पूरे आसार हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment