सोनीपतत्नस्कूलों में कमजोर व्यवस्था एवं शिक्षा बोर्ड की कमजोर तैयारी के चलते पहली बार परीक्षा की ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया जिसे 29 जुलाई को शुरू किया गया था, वह फेल साबित हो गई है। अब प्रक्रिया पर ब्रेक लगाया जा चुका है, वह भी कोई एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि पांच दिन के लिए। यानि अब यह 13 अगस्त को फिर से शुरू होगी। बता दें कि ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बहुत से स्कूलों से एक भी आवेदन सिरे नहीं चढ़ सका है। ऐसे में इस बात की आशंका अभी से जताई जा रही है कि पहले सेमेस्टर की परीक्षा को दोबारा से स्थगित किया जा सकता है। पहले यह परीक्षा अगस्त में होनी थी, जिसे बाद में सितंबर तक स्थगित किया गया।
कमाई की उम्मीद थी, लेकिन अब तक इंतजार ही
सूत्र बताते हैं कि इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने लगभग तीन करोड़ रुपये का टेंडर छोड़ा था। लेकिन 11 दिन बीतने के बाद भी रेगुलर विद्यार्थियों के आवेदन आने का इंतजार लंबा हो रहा है। शिक्षा बोर्ड के बजट में 71 प्रतिशत आमदनी परीक्षा फीस के रूप में ही होती है। यदि मई-जून में यह फीस शिक्षा बोर्ड के बैंक खाते में आती तो लाखों रुपये का बैंक ब्याज बोर्ड को मिलता।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment