कंबोपुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की मौत का मामला, जैन का निजी सचिव भी होगा गिरफ्तार1
जागरण पूर्व परिवहन मंत्री एवं पानीपत ग्रामीण के विधायक ओपी जैन एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पं. जिले राम शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व सरपंच कर्म सिंह की मौत के मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को दोनों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। पूर्व मंत्री जैन के निजी सचिव राजेंद्र के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं।1मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश डॉ. अतुल मड़िया ने ओपी जैन, जिले राम शर्मा व जैन के निजी सचिव के खिलाफ समन जारी किए थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें डिलीवर नहीं हो पाए, जिस कारण तीनों आज कोर्ट में पेश नहीं हुए। न्यायाधीश ने कहा कि तीनों को पता था कि उनका केस अदालत में लंबित है और उनके खिलाफ समन भी जारी किए गए हैं, फिर भी तीनों पेश नहीं हुए, इसलिए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाते हैं। जैन के वकील विशाल गर्ग ने बताया कि जैन को अभी तक समन ही नहीं मिले। वह तो अपने घर पर ही हैं। विशाल गर्ग के अनुसार अब जैन अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में अपील करेंगे। सीबीआइ इस मामले में 3 अक्टूबर तक तीनों को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। गत दिनों सीबीआइ की विशेष अदालत ने ओपी जैन द्वारा दाखिल अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment