www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
हरियाणा की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हितों के लिए रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। शिक्षक संगठनों को इस सुधार के लिए शिक्षा विभाग को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह बात रविवार को झज्जर स्थित अपने निवास स्थान पर जनसमस्याएं सुनने के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में कही। र्शीमती भुक्कल ने कहा कि कई जगह स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है और उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी है और कई जगहों पर बच्चों की संख्या कम है और शिक्षकों की संख्या अधिक। ऐसे में छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सुधारने के लिए रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है ताकि बच्चों को शिक्षकों की कमी न हो। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के मुलाकात भी करेंगी और उनसे शिक्षा सुधार में सहयोग की अपील भी करेंगी। स्कूलों में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने संबंधी सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रकाशकों को फटकार लगाई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment