डीएड शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम व इंटर्नशिप के लिए विद्यालय आवंटन process

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अगस्त में डीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के पश्चात छात्र-अध्यापकों के विद्यालय अनुभव एवं शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम तथा इंटर्नशिप के लिए विद्यालय आवटन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम 7 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है। बोर्ड की प्रवक्ता ने मंगलवार को यहा जारी ब्यान में बताया कि अशक्त (लड़के/लड़किया), गर्भवती/डिलीवरी मामले तथा शेष लड़कियों द्वारा विद्यालयों के विकल्प तथा लड़कों द्वारा खण्डों के विकल्प 7 से 11 अगस्त को मध्यरात्रि तक ऑनलाइन भरे जाने है। केवल लड़कों द्वारा विद्यालयों के विकल्प 13 को दोपहर 12:00 बजे से 14 अगस्त को मध्यरात्रि तक भरे जा सकते है। आवंटन-पत्र तथा सम्बन्धित प्रपत्र डाउनलोडिग के लिए 17 अगस्त से प्रारम्भ है। संबंधित खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी से आवटन-पत्र प्रति हस्ताक्षर 3 से 7 सितम्बर तक करवाए जाने है। आवंटित विद्यालय में रिपोर्ट हेतु अंतिम तिथि 9 सितंबर है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.