प्रदेश में अक्टूबर 2000 में नियुक्त हुए 3206 जेबीटी अध्यापकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को चार माह के अंदर इन शिक्षकों को पदोन्नत करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक पदोन्नति नहीं मिल पाई है। इनपर सरकार भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है। करीब 13 साल से नियुक्त इन शिक्षकों के मामले में प्रदेश की इनेलो पार्टी के मुखिया सहित अन्य शिक्षा अधिकारी जेल में हैं, लेकिन सीबीआई कोर्ट ने इन शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के कोई निर्देश नहीं दिए। कोर्ट ने सरकार को सिर्फ यही सुझाव दिया है कि सरकार चाहे तो इनकी दोबारा से सूची तैयार कर सकती है। सीबीआई कोर्ट द्वारा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को सजा देने के फैसले के बाद इन शिक्षकों के माथे पर करीब 13 साल पुरानी सर्विस को लेकर चिंता की लकीरें जरूर खिंच आई थीं। राजनीति में फंसे हजारों जेबीटी शिक्षक राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रामराज कादियान के अनुसार मामला हाईकोर्ट से लेकर सीबीआई की कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन किसी ने इन शिक्षकों को हटाने बाबत नहीं कहा है। उस समय के सभी शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं। तत्कालीन इनेलो सरकार व आईएएस अधिकारी के बीच विभाग आपसी खिंचतान के चलते मामला कोर्ट में गया। अब राज्य के अधिकारियों के समक्ष शिक्षकों के प्रमोशन व एसीपी को लेकर बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। वर्ष 2000 में नियुक्त इन शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पद से हटाया गया तो बर्बाद हो जाएंगेwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
प्रदेश में अक्टूबर 2000 में नियुक्त हुए 3206 जेबीटी अध्यापकों की मुसीबतें
प्रदेश में अक्टूबर 2000 में नियुक्त हुए 3206 जेबीटी अध्यापकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को चार माह के अंदर इन शिक्षकों को पदोन्नत करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक पदोन्नति नहीं मिल पाई है। इनपर सरकार भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है। करीब 13 साल से नियुक्त इन शिक्षकों के मामले में प्रदेश की इनेलो पार्टी के मुखिया सहित अन्य शिक्षा अधिकारी जेल में हैं, लेकिन सीबीआई कोर्ट ने इन शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के कोई निर्देश नहीं दिए। कोर्ट ने सरकार को सिर्फ यही सुझाव दिया है कि सरकार चाहे तो इनकी दोबारा से सूची तैयार कर सकती है। सीबीआई कोर्ट द्वारा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को सजा देने के फैसले के बाद इन शिक्षकों के माथे पर करीब 13 साल पुरानी सर्विस को लेकर चिंता की लकीरें जरूर खिंच आई थीं। राजनीति में फंसे हजारों जेबीटी शिक्षक राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रामराज कादियान के अनुसार मामला हाईकोर्ट से लेकर सीबीआई की कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन किसी ने इन शिक्षकों को हटाने बाबत नहीं कहा है। उस समय के सभी शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं। तत्कालीन इनेलो सरकार व आईएएस अधिकारी के बीच विभाग आपसी खिंचतान के चलते मामला कोर्ट में गया। अब राज्य के अधिकारियों के समक्ष शिक्षकों के प्रमोशन व एसीपी को लेकर बात कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। वर्ष 2000 में नियुक्त इन शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पद से हटाया गया तो बर्बाद हो जाएंगेwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment