पानीपतत्नप्रदेश सरकार ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को सरकारी रेट पर उपचार मुहैया कराने के लिए जिन अस्पतालों को पैनल में रखा है, उनमें हिसार का सर्वोदय मल्टी स्पेशीलिटी अस्पताल, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और फरीदाबाद का सर्वोदय अस्पताल एवं रिसर्च (वाईएमसीए रोड) भी शामिल हैं। नोएडा का मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट एवं अस्पताल, दिल्ली का आरएलकेसी अस्पताल एवं मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट, मेट्रो हार्ट एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, गुडग़ांव के मेट्रो अस्पताल एवं हेल्थ इंस्टीट्यूट, आर्टमिस मेडिकेयर सर्विसेस व पुष्पांजलि अस्पताल और पंचकूला का अलकेमिस्ट अस्पताल भी लिस्ट में हैं। इसके अलावा पंजाब के जीरकपुर के नैवेदिक प्रोस्थेटिक सेंटर और मोहाली के आईवीवाई सुपर स्पेशीलिटी प्राइवेट अस्पताल का नाम भी संशोधित पैनल में है। www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Amendment in Approved Hospitals for Haryana govt employee
पानीपतत्नप्रदेश सरकार ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को सरकारी रेट पर उपचार मुहैया कराने के लिए जिन अस्पतालों को पैनल में रखा है, उनमें हिसार का सर्वोदय मल्टी स्पेशीलिटी अस्पताल, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और फरीदाबाद का सर्वोदय अस्पताल एवं रिसर्च (वाईएमसीए रोड) भी शामिल हैं। नोएडा का मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट एवं अस्पताल, दिल्ली का आरएलकेसी अस्पताल एवं मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट, मेट्रो हार्ट एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, गुडग़ांव के मेट्रो अस्पताल एवं हेल्थ इंस्टीट्यूट, आर्टमिस मेडिकेयर सर्विसेस व पुष्पांजलि अस्पताल और पंचकूला का अलकेमिस्ट अस्पताल भी लिस्ट में हैं। इसके अलावा पंजाब के जीरकपुर के नैवेदिक प्रोस्थेटिक सेंटर और मोहाली के आईवीवाई सुपर स्पेशीलिटी प्राइवेट अस्पताल का नाम भी संशोधित पैनल में है। www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Related Posts
- New list of panel Hospital of Haryana Govt. 2018-2019
- हरियाणा सरकार ने हॉस्पिटल पैनल लिस्ट में 11 नए हॉस्पिटल जोड़े।
- सरकारी या पैनल अस्पताल में ही करवाएं उपचार
- 2018, 2017, 2016, 2015, 2014, 2013 approved hospital list in Haryana
- Approved hospitals 2015 list in Haryana
- New List Empaneled hospitals for reimbursement 2023-24 Haryana Govt. employee
परीक्षार्थियों पर 67 दिन की तैयारी में अच्छे परिणाम का रहेगा दबाव परिणाम प्रभावित होगा
Haryana schools in a bind over semester exam for pre-board classes
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment