बीईईओ ने हेडमास्टर को पीटा


॥ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ये छोटी मोटी कहासुनी हुई है। हम सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं। परिवार के सदस्यों में कभी कभी मनमुटाव भी हो जाते हैं। झगड़े वाली कोई बात नहीं है।ञ्जञ्ज
अनिल डाला, बीईईओ, बौंद 
भास्कर न्यूज त्न चरखी दादरी

बौंद खंड के बीईईओ अनिल डाला ने बुधवार को राजकीय स्कूल चरखी के हेडमास्टर सुरेश श्योराण की अपने ऑफिस में पिटाई कर दी। बात यही तक नहीं रुकी बीईईओ ने शिक्षक को मुंह से काट खाया। हेडमास्टर का कसूर इतना था कि वह सर्विस बुक में इंट्री करवाना चाहता था।

हेडमास्टर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेडमास्टर ने घटना की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। दूसरी ओर बीईईओ भी सिविल अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने भी हेडमास्टर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीईईओ अनिल डाला से सर्विस बुक में इंट्री करने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तथा ऑफिस से बाहर जाने को कहा। इस पर सुरेश श्योराण ने कहा कि वह सर्विस बुक में इंट्री कर दें, उसके बाद वे आफिस से चले जाएंगे। आरोप है कि इस पर बीईईओ ने सुरेश को पीटना शुरू कर दिया। 
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age