विकास में हरियाणा सातवें नंबर पर


विकास के आधार पर राज्यों की सूची और अंक 
रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट : केरल व गोवा सबसे विकसित, पंजाब चौथे, गुजरात १२वें स्थान पर 
ऐसे किया श्रेणी निर्धारण
ञ्च एमडीआई में 0.6 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 10 राज्यों को पिछड़े राज्यों की श्रेणी में रखा है।

ञ्च एमडीआई में 0.4 से 0.6 तक अंक हासिल करने वाले 11 राज्यों को औसत विकसित श्रेणी में रखा है।

ञ्च एमडीआई में 0.4 से कम अंक हासिल करने वाले सात राज्यों को विकसित राज्यों की श्रेणी में रखा है।

एजेंसीत्ननई दिल्ली

देश के सबसे विकसित राज्य गोवा और केरल हैं। जबकि, ओडिशा और बिहार सबसे पिछड़े हैं। सबसे विकसित राज्यों में हरियाणा सातवें स्थान पर है। पड़ोसी पंजाब विकास की दृष्टि से हरियाणा से आगे और देश में चौथे स्थान पर है।

रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली समिति ने यह आकलन किया है। विकास के मॉडल के तौर पर पेश होने वाला राज्य गुजरात कम विकसित राज्यों की सूची में है। उसका इस सूची में पांचवां और विकसित राज्यों को शामिल कर लेने पर 12वां स्थान बनता है। तत्कालीन मुख्य आर्थिक सलाहकार और अब रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की समिति को राज्यों को केंद्रीय मदद देने के फार्मूले की समीक्षा करने को कहा गया था। यह समिति बिहार सहित कई राज्यों को विशेष श्रेणी में शामिल करने की मांग के मद्देनजर बनाई गई थी।

क्रम राज्य अंक

1. गोवा (0.045)

2. केरल (0.095)

3. तमिलनाडु (0.341)

4. पंजाब (0.345)

5. महाराष्ट्र (0.352)

6. उत्तराखंड (0.383)

7. हरियाणा (0.395)

8. हिमाचल प्रदेश (0.404)

9. सिक्किम (0.430)

10. कर्नाटक (0.453)

11. त्रिपुरा (0.474)

12. गुजरात (0.491)

13. मिजोरम (0.495)

14. जम्मू-कश्मीर (0.504)

15. आंध्रप्रदेश (0.521)

16. नगालैंड (0.546)

17. पश्चिम बंगाल (0.551)

18. मणिपुर (0.571)

19. राजस्थान (0.626)

20. उत्तरप्रदेश (0.638)

21. मेघालय (0.693)

22. असम (0.707)

23. अरुणाचल प्रदेश (0.729)

24. झारखंड (0.746)

25. छत्तीसगढ़ (0.752)

26. मध्यप्रदेश (0.759)

27. बिहार (0.765)

28. ओडिशा (0.798)

(नोट: पिछड़ेपन के इंडेक्स यानी एमडीआई के आधार पर 0.4 से कम अंक वाले 7 राज्य विकसित, 0.4 से 0.6 तक अंक वाले 11 राज्य कम विकसित और 0.6 से ज्यादा अंक वाले 10 राज्य सबसे कम विकसित यानी पिछड़े राज्य) 
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age