कांस्टेबलों की भर्ती में धांधली के बाद अब जेल वार्डरों की भर्ती में धांधली


जीआरपी में साढ़े तीन सौ कांस्टेबलों की भर्ती में धांधली के बाद अब जेल वार्डरों की भर्ती में धांधली का भंडाफोड़ हुआ है। भर्ती कमेटी ने जिन उम्मीदवारों का कद छोटा बताते हुए मेडिकल में अनफिट घोषित कर दिया था, बाद में उन्हीं को भर्ती कर लिया गया। 1ऐसे 16 मुलाजिमों की भर्ती के दस्तावेज एकत्रित कर कुछ उम्मीदवार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जाने की तैयारी में हैं। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के शासनकाल में 1600 सिपाहियों की भर्ती हुई थी। अगली सरकार ने भर्ती में नियमों के उल्लंघन की आड़ में इन मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त कर्मी सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन नौकरी नहीं मिली। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं बर्खास्त को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार ने बीच का रास्ता निकाला। 31 जुलाई 2012 को जेल वार्डर के 1091 पदों पर भर्ती के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला गया। इसमें भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 साल से बढ़ाकर 45 कर दी गई। पहले जेल वार्डर के लिए दसवीं पास को आवेदन के योग्य माना जाता था, लेकिन इस भर्ती में शर्त जोड़ दी गई कि केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो हरियाणा पुलिस में पांच साल सर्विस कर चुका हो। 1उम्मीदवार मुकेश, अभय, देवेंद्र, रामकुमार, इकबाल, वाहिद खान ने भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं। चयनित सोलह जेल वार्डर ऐसे हैं जिन्हें भर्ती बोर्ड ने कद छोटा, छाती कम, मेडिकली अनफिट, अपंग व विकलांग बताते हुए अयोग्य करार दे दिया था।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.