जासंकें, कैथल : नव चयनित प्राध्यापकों की बैठक नौ सितंबर को हनुमान वाटिका में बलिन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में होगी। इसमें नवचयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक पांच हजार चयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेवात में चयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए है, लेकिन अब तक इस क्षेत्र के प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए है। इसके कारण प्राध्यापकों में रोष है। उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाली बैठक में आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 1‘भर्ती में रखें आरक्षण का ख्याल’1कैथल : हरियाणा पावर कापरेरेशन इंपलाइज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति
कैथल यूनिट की भीम सिंह मुहाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। यूनिट प्रधान जगदीश मेहरा ने बताया कि बिजली विभाग में जो कर्मचारी डीसी रेट और आउट सोर्सिंग पॉलिसी के तहत रखे हुए और रखने है, उसमें आरक्षण एससीबीसी का कोटा पूरा किया जाए। बिजली विभाग में खाली पड़े एससी, बीसी के पदों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर भीम सिंह मुहाल, जगदीश मेहरा, सुभाष सोलरा, सतीश कुमार, रघबीर सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामदिया पांचाल, सुखबीर आदि उपस्थित थे।जासंकें, कैथल : नव चयनित प्राध्यापकों की बैठक नौ सितंबर को हनुमान वाटिका में बलिन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में होगी। इसमें नवचयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक पांच हजार चयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेवात में चयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए है, लेकिन अब तक इस क्षेत्र के प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए है। इसके कारण प्राध्यापकों में रोष है। उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाली बैठक में आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी। 1‘भर्ती में रखें आरक्षण का ख्याल’1कैथल : हरियाणा पावर कापरेरेशन इंपलाइज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति कैथल यूनिट की भीम सिंह मुहाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। यूनिट प्रधान जगदीश मेहरा ने बताया कि बिजली विभाग में जो कर्मचारी डीसी रेट और आउट सोर्सिंग पॉलिसी के तहत रखे हुए और रखने है, उसमें आरक्षण एससीबीसी का कोटा पूरा किया जाए। बिजली विभाग में खाली पड़े एससी, बीसी के पदों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर भीम सिंह मुहाल, जगदीश मेहरा, सुभाष सोलरा, सतीश कुमार, रघबीर सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामदिया पांचाल, सुखबीर आदि उपस्थित थे।नवचयनित प्राध्यापकों को दिया जाए नियुक्ति पत्र
Related Posts
- 9वीं व 10वीं कक्षा को पढ़ाने को लेकर हुआ विवाद खत्म पीजीटी अध्यापकों को झटका
- 4 year experience case in supreme court
- HTET 2018 - experience based selected PGT pass HTET up to 01.04.2018
- Notice : Document verification of 54 newly selected Hindi PGTs
- Public Notice regarding last opportunity to respond to show cause notice dated 22.10.2014 to 183 newly selected PGT candidates who were remained absent in counselling.
- HSTSB safe now
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment