फतेहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट की ओर से जेबीटी भर्ती में सीटेट पास उम्मीदवारों के प्रोविजनल साक्षात्कार लेने और भर्ती के परिणाम पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेशों के खिलाफ हरियाणा के एचटेट पास उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बनाने का निर्णय लिया है।
संघ के जिला प्रधान बिजेंद्र लहरिया ने रविवार को जेबीटी भर्ती में शामिल एचटेट पास उम्मीदवारों की बैठक में कहा कि जेबीटी भर्ती में एचटेट पास उम्मीदवारों का ही हक बनता है। उन्होंने बताया कि बैठक में एचटेट पास उम्मीदवारों ने वरिष्ठ अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष हाईकोर्ट में रखने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझ कर बेवजह भर्ती को लटकाए हुए है और मामले की गंभीरता से पैरवी नहीं कर रही है। वहीं अध्यापक भर्ती बोर्ड संबंधी मामला भी चार माह से हाईकोर्ट में लंबित है। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापकों में सरकार के रवैये के प्रति रोष है। नौ सितंबर को प्रदेश के सभी पीजीटी और जेबीटी भर्ती में शामिल पात्र अध्यापक शिक्षा सदन, पंचकूला का घेराव करेंगे।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment