hbse-get answer sheet photo copy in Rs500/-


इस बार परीक्षा होने के 25 दिनों के अंदर परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के अंदर पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकता है। स्कूलों का इस परीक्षा का रिकार्ड एक साल तक रखना होगा। इसके अलावा कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी भी मांग सकता है। इसके लिए उसे 500 रुपये देने होंगे। www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

कई स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाओं की भी है कमी : कई स्कूलों में 24, 28, 30, 32 व 40 पृष्ठीय पुरानी कोरी उत्तर पुस्तिकाएं ही नहीं है। जिसकी शिकायत बोर्ड को कर दी गई है। शिकायत मिलने के बाद अब बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड द्वारा स्थापित जिला समन्वय केन्द्रों में उपलब्ध करवाया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.