HBSE - साढ़े छह लाख विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



ऑनलाइन में आ रही तमाम बाधाओं को पार करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने आखिर बाजी मार ही ली है। प्रदेश में पहली बार स्कूल स्तर पर आयोजित की जा रही दसवीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी, जबकि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। चौंकाने वाली बात यह रही है कि इस बार दोनों कक्षाओं में साढ़े छह साल विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 40 हजार अधिक है। 

आन लाइन रजिस्ट्रेशन में कामयाबी मिलने के बाद शिक्षा बोर्ड प्रशासन के हौसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे है। हालांकि शुरूआत में आनलाइन सिस्टम ने बोर्ड प्रशासन की काफी किरकिरी करवाई थी। क्योंकि आम तौर पर पूरे प्रदेश के स्कूलों के छात्रों का परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य मई व जून माह में ही संपन्न कर लिया जाता था। लेकिन इस बार आनलाइन सिस्टम शुरू करने के चक्कर में यह कार्य अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक यह सफलता मिल पाई। हालांकि दौरान शिक्षा बोर्ड प्रशासन को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन निर्धारित आवेदन तिथि से पहले ही पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्रों का आनलाइन आवेदन हो गया है और इस वजह से अब बोर्ड प्रशासन जोश में आ गया है। प्रशासन ने इसके लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी है।

27 सितंबर को होगी दसवीं के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत 27 सितंबर को दसवीं कक्षा की परीक्षा होगी, जो कि स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें प्रश्न पत्र व उतरपुस्तिकाएं शिक्षा बोर्ड प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अक्टूबर से शुरू होंगी।

इतने छात्रों का हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कक्षा 2012 2013

दसवीं (आर) 357027 378210

(पी) 96000 136000

बारहवीं (आर) 260393 282019

(पी) 78019 96400

ओपन स्कूल फ्रेश 61000 40550

रि अपीयर 45200 57000

परीक्षक 64471 81077

घर बैठे देख सकेंगे रीचेकिंग व रीवेल्यूवेशन की स्थिति

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने कहा कि आन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब रि चेकिंग व रि वेल्युवेशन( पुनर्मूल्यांकन) को भी आन लाइन किया जा रहा है। इससे किसी भी छात्र को बोर्ड मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे, वे अपने घर पर ही बैठकर कंप्यूटर पर ही स्थिति जान सकेंगे। जल्द ही आनलाइन एनरोलमेंट और एफीलेशन भी शुरू किया जाएगा।

www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.