चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए लग सकते हैं 10 रुपए
|
नई दिल्ली त्न सरकार चोरी गए मोबाइल को ढूंढने के भी पैसे वसूलने की तैयारी में है। इस पर उपभोक्ताओं को दस रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। ट्राई ने दूरसंचार मंत्रालय को यह प्रस्ताव दिया है। इससे सरकार को 400 करोड़ मिलेंगे। प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए ट्राई चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा कि फैसला दूरसंचार मंत्रालय को लेना है। इसमें बड़ी रुकावट डुप्लीकेट आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटिफिकेशन) नंबर पर चल रहे फोन हैं। सरकार ने बिना आईएमईआई नंबर के फोन पर पाबंदी लगा दी थी। तब लोगों ने एक आईएमईआई नंबर पर कई फोन दर्ज करा लिया था। यह होगी नई व्यवस्था एक सेंट्रल सर्वर बनेगा। फोन चोरी होने पर पुलिस उसका आईएमईआई नंबर संबंधित ऑपरेटर के माध्यम से सर्वर में डालेगी। जब वह फोन दूसरे सिम कार्ड के साथ शुरू होगा तो सेंट्रल सर्वर पकड़ लेगा। इसकी सूचना ऑपरेटर को दी जाएगी। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उसे ट्रैक कर सकेंगी। |
प्रस्ताव की पुष्टि करते हुए ट्राई चेयरमैन राहुल खुल्लर ने कहा कि फैसला दूरसंचार मंत्रालय को लेना है। इसमें बड़ी रुकावट डुप्लीकेट आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटिफिकेशन) नंबर पर चल रहे फोन हैं। सरकार ने बिना आईएमईआई नंबर के फोन पर पाबंदी लगा दी थी। तब लोगों ने एक आईएमईआई नंबर पर कई फोन दर्ज करा लिया था।
यह होगी नई व्यवस्था
एक सेंट्रल सर्वर बनेगा। फोन चोरी होने पर पुलिस उसका आईएमईआई नंबर संबंधित ऑपरेटर के माध्यम से सर्वर में डालेगी। जब वह फोन दूसरे सिम कार्ड के साथ शुरू होगा तो सेंट्रल सर्वर पकड़ लेगा। इसकी सूचना ऑपरेटर को दी जाएगी। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उसे ट्रैक कर सकेंगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment