|
चंडीगढ़ त्न शिक्षा का अधिकार अब 12वीं कक्षा तक के बच्चों को देने की तैयारी है। अभी यह 8 वीं कक्षा तक ही मिल रहा है। केंद्र सरकार इसके विस्तार पर गंभीरता से विचार कर रही है।
इसकी संभावनाएं और प्रक्रिया तय करने के लिए सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की एक सब कमेटी भी बनाई है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सोमवार को बताया कि 8वीं तक तो हम बच्चों को यह अधिकार दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद क्या होगा? क्या इन बच्चों को इनके हाल पर छोड़ दिया जाए या इन्हें आगे भी ले जाया जाए। ये बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें, इसलिए केंद्र सरकार 8 वीं से 10 वीं और 10 वीं से 12 वीं तक शिक्षा के अधिकार के दायरे में लाया जाएगा।4 साल के बच्चे भी आएंगे दायरे में: शिक्षा मंत्री ने बताया कि अभी 6 साल की आयु के बच्चों को ही शिक्षा का अधिकार के दायरे में हैं। अब इस सीमा को घटाकर 4 साल करने पर विचार किया जा रहा है। हरियाणा में 3 किमी के दायरे में एक सरकारी स्कूल है। जहां सरकारी स्कूल नहीं हैं, वहां बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का खर्चा राज्य सरकार वहन करती है। |
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment