छात्रों को टेबलेट, छात्राओं को मिलेगी स्कूटी : दिग्विजय चोटाला







छात्रों को टेबलेट, छात्राओं को मिलेगी स्कूटी : दिग्विजय
• अमर उजाला ब्यूरो
भिवानी। पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्म शताब्दी वर्ष पर इनसो की ओर से निकाली जा रही युवा जन चेतना यात्रा वीरवार को शहर के कॉलेजों में पहुंची। इस दौरान इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर युवाओं को समान रूप से रोजगार दिया जाएगा।
साथ ही छात्रों को टेबलेट और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव भी बहाल करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। क्षेत्र विशेष के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन में रोजगार गारंटी बिल लाया जाएगा। साथ ही मल्टीनेशनल कंपनियों में क्षेत्रीय युवाओं की भागीदारी 40 फीसदी की जाएगी। दिग्विजय ने कहा इनसो मजबूत संगठन है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर प्रत्येक कालेज में एक सेल बनाया जाएगा जिसके माध्यम से शिक्षित युवाओं को नौकरी और प्लेसमेंट के लिए विदेश भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनसो ने टोल फ्री हेल्पलाइन बनाई हुई है। इसपर छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। दिग्विजय सिंह चौटाला ने शहर के वैश्य महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रों से उनकी समस्याओं व मांगों पर विस्तार से बातचीत की।
युवा जनचेतना यात्रा का स्वागत सुधीर बामला, पप्पल ठाकुर, शंकर आहूजा, दीपक चौधरी ने किया।
इस मौके पर इनेलो के जिला प्रवक्ता डा.विजय शर्मा, अनिल गोकलपुरा, सुरेंद्र राठी, मनमोहन भुरटाना, अन्नू वर्मा मौजूद थे।
आदि मौजूद थे।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.