महेन्द्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय 2020 में विश्व के 200 अग्रणी विश्वविद्यालयों में शुमार होगा। विश्वविद्यालय अकादमिक गुणवत्ता, नवीनतम शोध और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास की एक वृहद योजना के अंतर्गत कई पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करेगा। इसके अलावा शीघ्र ही प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को विदेशी धरती पर अध्ययन-अध्यापन, शोध एवं अन्वेषण के लिए भेजेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विश्वविद्यालय भवन के उद्घाटन के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। तिथि की घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय जाट-पाली को आदर्श गांवों के रूप में विकसित करेगा।
उन्होंने नए सत्र में आठ नए विषय प्रारंभ करने और स्नात्तकोतर कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या दस से बढ़ाकर तीस करने की भी घोषणा की। विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीर सिंह ने विश्वविद्यालय के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अधिष्ठाता प्रो. हेमेन्द्र सिंह चंडालिया ने ‘लोकतंत्र में पत्रकार की भूमिका’ विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र शर्मा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पीके साहू, डॉ. धीरेश कुलश्रेष्ठ, डॉ. संजय तिवारी, विजय कुमार मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार, आनंद मलिक, भूपेन्द्र कुमार, मारूत सैनी, रेणु यादव, शिक्षाविद प्रताप शास्त्री सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं गणमान्य उपस्थित थे।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment