गरीब बच्चों का कोटा घटाने के खिलाफ अनशन की अनुमति देने से इनकार


चंडीगढ़त्न एजुकेशन एक्ट २००३ के नियम १३४ए के तहत गरीब बच्चों का कोटा २५ से घटाकर १० फीसदी करने के मुद्दे पर 30 अक्टूबर से हरियाणा लघु सचिवालय या राजभवन के सामने भूख हड़ताल करने की इजाजत चंडीगढ़ जिला प्रशासन ने दो जमा पांच जनआंदोलन मुद्दे की अगुवाई कर रहे एडवोकेट सतबीर हुड्डा को नहीं दी है।

हुड्डा ने बुधवार को चंडीगढ़ के डीसी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए उन्हें इजाजत देने से इनकार कर दिया। हुड्डा का तर्क था कि जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह और जनतांत्रिक मोर्चा के अध्यक्ष गोविंदाचार्य भी उन्हें समर्थन देने आएंगे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.