में हवलदार शिक्षकों की भर्ती


अंबाला शहर : भारतीय थल सेना की शिक्षा कोर में वर्ग एक्स व वाई में हवलदार शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 25 नवंबर तक सेना भर्ती कार्यालय अंबाला में आवेदन दिए जा सकेंगे।1यह भर्ती गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल व मेवात जिलों को छोड़कर, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के युवकों के लिए मार्च 2014 बैच के लिए की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय अंबाला छावनी के निदेशक कर्नल यू मुखर्जी ने बताया कि संपूर्ण भारत के लिए कुल रिक्तियां 270 हैं जिनमें से विज्ञान संकाय के लिए 218 तथा कला संकाय के लिए 52 पद हैं। उम्मीदवार की आयु 5 दिसंबर 2013 को कम से कम 20 तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ये पद केवल पुरुषों के लिए हैं। ग्रेजुएशन में बीकॉम, शास्त्री तथा बीइ बीटेक के उम्मीदवार भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ग एक्स के लिए शैक्षणिक योग्यता एमए, एससीसी, एमसीए या बीबीएससी, बीसीए के साथ बीएड होना अनिवार्य है जबकि वाई वर्ग के लिए योग्यता सामान्य बीए, बीएससी तथा बीसीए होना चाहिए। 1जासंकें, अंबाला शहर : भारतीय थल सेना की शिक्षा कोर में वर्ग एक्स व वाई में हवलदार शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 25 नवंबर तक सेना भर्ती कार्यालय अंबाला में आवेदन दिए जा सकेंगे।1यह भर्ती गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल व मेवात जिलों को छोड़कर, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ के युवकों के लिए मार्च 2014 बैच के लिए की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय अंबाला छावनी के निदेशक कर्नल यू मुखर्जी ने बताया कि संपूर्ण भारत के लिए कुल रिक्तियां 270 हैं जिनमें से विज्ञान संकाय के लिए 218 तथा कला संकाय के लिए 52 पद हैं। उम्मीदवार की आयु 5 दिसंबर 2013 को कम से कम 20 तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ये पद केवल पुरुषों के लिए हैं। ग्रेजुएशन में बीकॉम, शास्त्री तथा बीइ बीटेक के उम्मीदवार भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ग एक्स के लिए शैक्षणिक योग्यता एमए, एससीसी, एमसीए या बीबीएससी, बीसीए के साथ बीएड होना अनिवार्य है जबकि वाई वर्ग के लिए योग्यता सामान्य बीए, बीएससी तथा बीसीए होना चाहिएwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.