अपग्रेड स्कूलों के शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन ....ये स्कूल हुए अपग्रेड

मौजूदा सत्र से अपग्रेड हुए स्कूलों में कार्यरत है टीचर
दशहरा सूखा, दीपावली पर खतरा 
भास्कर न्यूज त्न फतेहाबाद
शिक्षा विभाग ने मौजूदा सत्र से जिन स्कूलों को अपग्रेड किया है। उन स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को अप्रैल माह से वेतन के लाले पड़े हुए है। विभाग ने स्कूलों को तो अपग्रेड की सूची में डाल दिया हैं लेकिन स्कूलों को एसएनई (स्कीम फॉर न्यू एक्सपेंडिचर) देना भूल गया। इसी के अभाव में अध्यापकों के हाथ वेतन से खाली है। पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने के कारण महंगाई के दौर में चूल्हे चौके का खर्च अध्यापकों के सामने परेशानी का सबब बना हुआ है।

एसएनई के लिए अध्यापक विभाग के अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गए, लेकिन अभी तक उन्हें एसएनई नहीं मिली। अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं। गौरतलब है कि मौजूदा सत्र से विभाग ने प्रदेश के 63 स्कूलों को अपग्रेड किया था। जिसमें जिले के 7 स्कूल शामिल है। विभाग ने अपग्रेड हुए स्कूलों में 54 उच्च विद्यालयों व 9 मिडिल स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया था।

जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा सत्र से अपग्रेड हुए स्कूलों की एसएनई की समस्या विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। विभाग द्वारा स्कूलों की एसएनई मिलते ही अध्यापकों को वेतन दे दिया जाएगा।

प्रदेश में मौजूदा सत्र से पानीपत 7, रेवाड़ी 5, रोहतक 4, सिरसा 3, सोनीपत 2, यमुनानगर 1, फरीदाबाद 3, फतेहाबाद 7, कैथल 5, करनाल 3, भिवानी 4, गुडग़ांव 3, हिसार 3, झज्जर 2, जींद 1, कुरुक्षेत्र 3, महेंद्रगढ़ 5, मेवात व पंचकूला में एक-एक स्कूल अपग्रेड हुआ है। 

loading...www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.