सेंटर संचालक रिपोर्टर से बोला- सब पैसे लेते हैं, आप भी ले-देकर मामला रफा-दफा करो
| ||
नेशनल ओपन स्कूल परीक्षा में २-२ हजार रुपए में खुली नकल
| ||
विजय कौशिक त्न महेंद्रगढ़ . गांव बुचावास स्थित सैंडग्रोव विद्यालय में चल रही नेशनल ओपन स्कूल की 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान सरेआम नकल का खेल चलता रहा। सेंटर पर एक व्यक्तिकागज पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर अंकित कर उनसे दो-दो हजार रुपए ऐंठता मिला। इधर, सेंटर संचालक ने मौके पर पहुंचे भास्कर संवाददाता को भी पैसे का प्रलोभन दिया। उसने अपना नाम तो नहीं बताया परंतु कहा कि जनाब आप का ऐसे आने का तरीका गलत है। आप यहां आते चाय-पानी पीते और मुझसे खुलकर बात करते। भास्कर संवाददाता ने कहा इसका क्या मतलब है, तो उसने कहा कि सब लेते हें। अब फ्लाइंग आएगी और वो भी लेकर चली जाएगी। सेंटर लाने वाला भी रुपए लेता है और सेंटर देने वाला भी रुपए लेता है। हम बिना रुपए लिए सेंटर कैसे चला सकते हैं। जनाब आप भी बच्चों के भविष्य की तरफ देखते हुए ले-देकर मामला रफा-दफा करो। इस पर जब भास्कर संवाददाता ने कहा कि ये कैसा भविष्य है, जो बच्चे पैसे देते हैं उनको आप खुली छूट देकर स्वयं नकल करवाते हैं जबकि जो पैसे देने में असमर्थ है उन परीक्षार्थियों पर सख्ती बरती जाती है। इसके बाद वे आगे कुछ भी नहीं बोल पाए। |
परीक्षा की सच्चाई कैमरे में कैद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment