अगले महीने एलजी उतारेगी स्क्रीन मुड़ने वाला फोन



सियोल, रायटर : दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्मार्टफोन बाजार में बदलाव की मुहिम शुरू कर दी है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता ने अगले महीने बाजार में ऐसा स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है, जिसकी स्क्रीन ऊपर से नीचे की ओर मोड़ी जा सकेगी। इस अनोखे फोन का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है।1मोबाइल फोन कारोबार में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी सैमसंग से टक्कर लेने के लिए कंपनी ने यह नया दांव खेला है। सैमसंग ने पिछले महीने ऐसा फोन लाने की घोषणा की थी, जिसकी स्क्रीन दोनों किनारों से मुड़ सकेगी। माना जा रहा है कि बाजार में बढ़त हासिल करने के लिए सैमसंग दो हफ्तों के अंदर ही मुड़ने वाले स्क्रीन फोन को उतार देगी। एलजी ने सोमवार को इसके फीचर के बारे में केवल इतना बताया कि इस स्मार्टफोन का स्क्रीन छह इंच का होगा। कंपनी ने बताया कि यह नई तकनीक है। इसलिए फिलहाल यह स्मार्टफोन महंगा होगा। हम इसे ज्यादा से ज्यादा सस्ता करने कोशिश कर रहे हैं। स्क्रीन को पतला और गर्मी ङोलने लायक बनाना भी चुनौती है। 1दो साल बाद उतारा टैबलेट : एलजी ने लगभग दो साल के अंतराल के बाद फिर से टैबलेट सेगमेंट में दस्तक दी है। कंपनी ने उच्च क्षमता वाली स्क्रीन से लैस जी-पैड 8.3 टैबलेट बाजार में उतारा है। यह एप्पल के आइ-पैड मिनी को टक्कर देगी। एप्पल ने घोषणा की थी कि वह रेटिना डिस्प्ले के साथ नए मिनी को बाजार में उतारेगी। एलजी ने इस मामले में बाजी मार ली। 1एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस जी-पैड में कंपनी ने 273 पिक्सल प्रति इंच की स्क्रीन दी है। यह मिनी की 163 पिक्सल स्क्रीन से बेहतर है।1सियोल, रायटर : दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्मार्टफोन बाजार में बदलाव की मुहिम शुरू कर दी है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता ने अगले महीने बाजार में ऐसा स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है, जिसकी स्क्रीन ऊपर से नीचे की ओर मोड़ी जा सकेगी। इस अनोखे फोन का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है।1मोबाइल फोन कारोबार में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी सैमसंग से टक्कर लेने के लिए कंपनी ने यह नया दांव खेला है। सैमसंग ने पिछले महीने ऐसा फोन लाने की घोषणा की थी, जिसकी स्क्रीन दोनों किनारों से मुड़ सकेगी। माना जा रहा है कि बाजार में बढ़त हासिल करने के लिए सैमसंग दो हफ्तों के अंदर ही मुड़ने वाले स्क्रीन फोन को उतार देगी। एलजी ने सोमवार को इसके फीचर के बारे में केवल इतना बताया कि इस स्मार्टफोन का स्क्रीन छह इंच का होगा। कंपनी ने बताया कि यह नई तकनीक है। इसलिए फिलहाल यह स्मार्टफोन महंगा होगा। हम इसे ज्यादा से ज्यादा सस्ता करने कोशिश कर रहे हैं। स्क्रीन को पतला और गर्मी ङोलने लायक बनाना भी चुनौती है। 1दो साल बाद उतारा टैबलेट : एलजी ने लगभग दो साल के अंतराल के बाद फिर से टैबलेट सेगमेंट में दस्तक दी है। कंपनी ने उच्च क्षमता वाली स्क्रीन से लैस जी-पैड 8.3 टैबलेट बाजार में उतारा है। यह एप्पल के आइ-पैड मिनी को टक्कर देगी। एप्पल ने घोषणा की थी कि वह रेटिना डिस्प्ले के साथ नए मिनी को बाजार में उतारेगी। एलजी ने इस मामले में बाजी मार ली। 1एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस जी-पैड में कंपनी ने 273 पिक्सल प्रति इंच की स्क्रीन दी है। यह मिनी की 163 पिक्सल स्क्रीन से बेहतर है।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.