हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से नकल पर नकेल डालने को बोर्ड तैयार


भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 15 अक्तूबर से शुरू होने वाली 12वीं, ओपन स्कूल और डीएड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इन परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए शिक्षा बोर्ड ने चाक चौबंद प्रबंध किए हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेशभर में 1129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं की परीक्षा में 364602 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 268339 परीक्षार्थी नियमित और 96263 री अपीयर, स्वयंपाठी परीक्षार्थी शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए 1129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ओपन स्कूल परीक्षाओं में 58291 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें ओपन सेकेंडरी परीक्षा में 31328 परीक्षार्थी और ओपन सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 26963 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इसके अलावा डीएड परीक्षा में तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 125 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।
बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल डालने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 195 उड़नदस्तों का गठन किया है। उड़नदस्तों में अध्यक्ष और सचिव के दो उड़नदस्ते, बोर्ड सदस्यों का एक, संयुक्त सचिव का एक, उप-सचिव (संचालन व परीक्षाएं) के दो, सहायक सचिव (संचालन 1 व 2) के दो, जिला प्रश्न पत्र के 21, उप-मंडल प्रशभन-पत्र के 34, जिला शिक्षा अधिकारी के 21, उपायुक्त 21, उप मंडल अधिकारी नागरिक के 55, आरएएफ के 10 और एसटीएफ 20 उड़नदस्ते शामिल हैं।
शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की मानीटरिंग के लिए प्रदेश भर में पांच नियंत्रण कक्ष बनाए हैं। इनको जिला मुख्यालयों पर स्थापित किया है। इनमें बोर्ड मुख्यालय भिवानी, रोहतक, गुड़गांव, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र शामिल हैं।
मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्टाफ को भी किया नियुक्त
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को भी नियुक्त किया है।
प्रदेश में 1129 परीक्षा केंद्रों पर उमड़ेंगे परीक्षार्थी
इस बार मान्यता प्राप्त स्कूलों का स्टाफ भी देगा परीक्षा ड्यूटी
बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह नकल रहित बनाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने 195 उड़नदस्ते गठित किए हैं।
-केसी भारद्वाज, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्डwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.