guest-अब परिवार को साथ लेकर चलेगा आंदोलन, 27 को फिर होंगे एकत्रित

अब परिवार को साथ लेकर चलेगा आंदोलन, 27 को फिर होंगे एकत्रित
गंभीरता से ले सरकार नहीं तो करो व मरो की नीति अपनाएंगे 
रोजगार बचाने का महायुद्ध : गांधी जयंती पर अध्यापकों की गांधीगीरी, टोपी पहन शांतिपूर्वक ढंग से निकाला मार्च 
भास्कर न्यूज त्न रोहतक
रोजगार बचाने के इस महायुद्ध में प्रदेश भर के हजारों अतिथि अध्यापक अब अपने परिवारों को साथ में लेकर आंदोलन चलाएंगे। इस कड़ी में वे आगामी 27 अक्टूबर को फिर से रोहतक में एकत्रित होंगे और नियमित किए जाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली करेंगे। इस बार वे ज्ञापन देने नहीं जाएंगे, बल्कि सीएम की धर्मपत्नी आशा हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके यहां मांग पत्र लेने आएंगे, क्योंकि अब यह लड़ाई उनके परिवार की है।

मौका रहा, बुधवार सुबह 11 बजे सेक्टर छह के हुडा ग्राउंड में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के नेतृत्व में गांधी जयंती पर रैली का। शाम करीब 5:30 बजे, राज्य भर से आए हजारों अतिथि अध्यापकों ने सड़कों पर उतर कर गांधीगीरी दिखाते हुए मार्च निकाला। इस दौरान क्रगेस्ट टीचर को नियमित करो ञ्ज के जोरदार नारे लगाए। इससे पहले, करीब 4:29 बजे संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक ने मंच संभालते हुए कहा कि उनका संघर्ष आज 54वे दिन में पहुंच गया है। अगर सरकार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया तो वे करो या मरो की नीति अपनाएंगे। नए बस स्टैंड से होते हुए चमनपुरा कालोनी, आकाशवाणी रोड, अंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला।

10 बजे सुबह

सेक्टर छह के हुडा ग्राउंड में पहुंचने लगे अतिथि अध्यापक।

11 बजे सुबह

21 जिलों के पदाधिकारियों ने संभाला मंच और रखे विचार।

2:30 बजे दोपहर

मंच से अनुबंधित अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र थिलौड को बात न रखने के चलते हुई बहस।

2:45 बजे दोपहर

संघ के प्रदेशाध्यक्ष के समर्थन में कुछ अतिथि अध्यापक उनके साथ चल पड़े।

3:41 बजे दोपहर

अनुबंधित संघ एकजुटता के नारे लगाते हुए पहुंचे रैली स्थल।

3:59 बजे दोपहर

एसडीएम अमनदीप तहसीलदार और डीएसपी के संग पहुंचे।

4:03 बजे दोपहर

अतिथि अध्यापकों के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक के साथ की बातचीत।

5:30 बजे शाम

सिर पर गांधी की टोपी पहन रोष मार्च के लिए सड़कों पर निकले।

6:05 बजे शाम

लघु सचिवालय में पहुंचे।

6:40 बजे शाम

एडीसी को दिया ज्ञापन। 
loading...www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.