HSTSB bhati board mamala

अक्सर साथी पूछते है कि भर्ती बोर्ड मामले का फैसला कब आएगा परन्तु मैं तो ये सोच कर परेशान हूँ कि फैसला क्या आएगा ? जितना इस केस को आसान समझा जा रहा है उतना ये वास्तव में है नही। इस मामले में बहुत पेच है। बहस के दौरान भी एक बड़ा सवाल ये उठा था कि क्या भर्ती के लिए निर्धारित एक संवेधानिक संस्था (HPSC ) के उपर/समानांतर कोई राज्य सरकार एक दूसरी भर्ती व्यवस्था (HSTSB) खड़ी कर सकती है और कौन सी विशेष परिस्थितियों में ऐसा किया जा सकता है। सवाल और भी कई उठे है जिनका जवाब हमे हाईकोर्ट के फैसले से ही मिलेगा लेकिन क्योकि मामला शिक्षको की भर्ती से जुडा है और शिक्षको की भर्ती तेजी से होना इस वक्त बहुत जरूरी है इसलिए ये बिंदु भी ध्यान में तो जरुर रखा जायेगा। बाकि फैसला कब आएगा इसके बारे में तो सिर्फ कयास ही लगाये जा सकते है। वैसे नई फिल्मे तो अक्सर शुक्रवार को रिलीज होती है, फैसला कब आएगा पता नहीwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.