year 2013 HTET pass candidates got interview letter for the post of jbt teachers (only those who were in court case)


एचटेट 2013 पास वालों को भी इंटरव्यू लेटर भेजे असमंजस की स्थिति हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2013 का

 एचटेट (जेबीटी परीक्षा) पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू लेटर भेजने शुरू कर दिए हैं। ये सभी वह उम्मीदवार हैं, 

जो इंटरव्यू कराने के लिए हाईकोर्ट में गए थे। कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए शिक्षक भर्ती बोर्ड को याचिकाकर्ताओं 

के इंटरव्यू लेने का आदेश जारी किया था। इन उम्मीदवारों में सीटेट पास करने वाले उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्होंने भर्ती 

के लिए आवेदन किया था। मगर इसके बावजूद उन्हें इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया था। इनमें उम्मीदवारों को भेजे जा

 रहे इंटरव्यू लेटर के मुताबिक उन्हें सात दिनों के अंदर अपने डॉक्युमेंट्स के साथ व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में मिलने की बात 

गई है, ताकि उनके डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन के साथ साथ इंटरव्यू किए जा सके। इस मामले में अगली सुनवाई 23

 अक्टूबर की है। यह है मामला हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड ने 8 नवंबर, 2012 को एक नोटिस जारी कर जेबीटी

शिक्षकों के 8763 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान सीटेट पास करने वाले उम्मीदवारों ने भी इन भर्तियों के लिए

 आवेदन किया था। मगर बोर्ड ने इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया। इसके खिलाफ कुछ उम्मीदवारों ने 

हाईकोर्ट में केस कर दिया। उम्मीदवारों का कहना था कि बोर्ड द्वारा भर्तियों का नोटिस जारी किए जाने तक शिक्षा बोर्ड

 ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन नहीं किया। इसी दौरान उन्होंने सीटेट पास कर लिया। वह कोर्ट



 से मांग करते हैं कि उन्हें भी इंटरव्यू देने का मौका दिया जाए। इसके बाद कोर्ट ने मई 2013 में प्रोविजनल तौर पर

 याचिकाकर्ताओं के इंटरव्यू लेने का आदेश दिया। अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीटेट 2012 व एचटेट 2013 के उन 

उम्मीदवारों के पास इंटरव्यू लेटर पहुंचने शुरू हो गए हैं, जो कोर्ट की शरण में गए थे। हालांकि कोर्ट ने जारी कि गए आदेश 

में यह कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं व इस स्थिति से जूझ रहे सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएं। उधर कुछ\


 उम्मीदवारों के पास इंटरव्यू लेटर पहुंचने से बाकी के उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति की बन गई
 है।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.