अनुबंध प्राध्यापकों को मार्किंग ड्यूटी पर लगाए जाने के निर्देश जारी किए
भास्कर न्यूज त्न बिलासपुर
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के बारहवीं की मार्किंग का बायकाट करने की घोषणा के बाद बोर्ड को गेस्ट टीचर्स की याद आई। हालांकि इन शिक्षकों को बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी के लिए अपात्र माना जा रहा है। इसी भेदभाव से गुस्साए गेस्ट टीचर्स ने भी फिलहाल मार्किंग का विरोध करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इंटरनेट पर संदेश भेजकर सभी स्कूलों में कार्यरत अनुबंध प्राध्यापकों को तुरंत प्रभाव से मार्किंग ड्यूटी पर लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकतर स्कूल प्रिंसिपल ने अनुबंध प्राध्यापकों को दोपहर बाद से इस कार्य के लिए रिलीव भी कर दिया, लेकिन राजकीय अनुबंध अध्यापक संघ की स्टेट कार्यकारिणी की कॉल पर प्राध्यापकों ने इसका विरोध करने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि बोर्ड को अब कैसे याद आए गेस्ट टीचर्स। बोर्ड परीक्षाओं में तो उन्हें ड्यूटी के लिए भी अपात्र माना जाता है तो फिर वे मार्किंग के कार्य के लिए कैसे पात्र बन गए। हालांकि प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी पर लगाने में कोई परहेज नहीं।
ये है विरोध का कारण : अनुबंध अध्यापक रेगुलर अध्यापकों की तरह सरकारी स्कूलों का हर काम कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए उनका आठ साल से शोषण हो रहा है, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पिछले कुछ सालों से उन्हें बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर न लगाने का फरमान जारी कर रखा है। यहां तक के निर्देश जारी कर रखे हैं कि यदि किसी गेस्ट टीचर की बोर्ड से ड्यूटी लगा भी दी जाए तो उसे ज्वाइन न कराया जाए। ऐसे में मार्किंग ड्यूटी पर अनुबंध अध्यापकों को लगाने का औचित्य क्या है?
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment