फीस २ से ३ लाख रु. सालाना है।
एमिटी यूनि. में एमबीए की सालाना ट्यूशन फीस करीब 2 लाख 36 हजार रु. है।
फीस
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) का मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट दिसंबर में होगा। 1 दिसंबर को पेपर बेस्ड और 7 दिसंबर से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। करीब 2 लाख छात्र इस परीक्षा में हर साल शामिल होते हैं। इसके जरिए वे देश के कई मैनेजमेंट कॉलेजों और फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ के मैनेजमेंट कोर्सेस में प्रवेश पाएंगे। दो विदेशी यूनिवर्सिटीज़ - अमेरिका की 'यूनिवर्सिटी ऑफ सिएटल' और स्पेन की 'यूनिवर्सिटी ऑफ कार्लोस-3 ऑफ मैड्रिड' मैट स्कोर से छात्रों को एमबीए में प्रवेश दे रही हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है।
2 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, 280 मैनेजमेंट कॉलेज और फॉरेन यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश
एआईएमए मैट-दिसंबर
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन ने हाल ही में दो नए कोर्सेस की शुरुआत की है। ये हैं - इंटरनेशनल फाउंडेशन प्रोग्राम और प्री-मास्टर्स कोर्स। खास बात ये है कि इन कोर्सेस में वे छात्र भी प्रवेश ले सकेंगे जो सामान्य प्रवेश प्रक्रिया के लिए जरूरी किसी एक मापदंड को पूरा न कर पा रहे हों। कई बार छात्रों का प्रवेश उम्र कुछ महीने कम होने या एक बार में पूरी फीस न दे पाने के कारण रद्द हो जाता है। उन्हें इससे राहत मिलेगी। भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए यूनिवर्सिटी दिल्ली में अपने ऑफिस की शुरुआत 7 नवंबर से कर रही है। एक विशेष टीम भारतीय छात्रों को लंदन के एडमिशन प्रोसेस और वहां रहने के बारे में जानकारी देने के लिए हर वक्त मौजूद रहेगी। फरवरी 2014 में शुरू हो रहे वहां के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए इंडियन नेशनल स्कॉलरशिप भी होगी, जिसके लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे।
इस साल चौथी बार होने वाला स्टूडेंट्स ग्लोबल एप्टीट्यूड इंडेक्स (एसजीएआई) १६ नवंबर को होगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इसकी पहले जनवरी में होने की संभावना जताई थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। एसजीएआई का उद्देश्य छात्रों की रुचि समझ कर कॅरिअर की बेहतर प्लानिंग के लिए प्रोत्साहित करना है। अब तक इसमें छह हजार से ज्यादा स्कूल के चार लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो चुके हैं।
क्वालिफिकेशन पूरी न हो, तो भी मिलेगा ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी में प्रवेश
ग्लोबल एप्टीट्यूड इंडेक्स से जानेंगे छात्रों की रुचि
मैट की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए लॉगइन करें...
222.स्रड्डद्बठ्ठद्बद्मड्ढद्धड्डह्यद्मड्डह्म्.ष्शद्व
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) का मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट दिसंबर में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment