Main of Gohana rally


2012-13 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश पर 67,722 करोड़ रुपए कर्ज है जो 2005-06 में 26,268 करोड़ रुपए था
2012-13 में प्रदेश के कुल खर्च 47,670 करोड़ में से विकास कार्यों पर 5379.61 करोड़ ही खर्च किए गए

इनकी उम्मीदों पर फिरा पानी 
ञ्चउम्मीद थी सीएम गोहाना को जिला बनाने की घोषणा करेंगे।भाषण के आखिर में एक बार सीएम ने यह कहकर सस्पेंस भी बना दिया कि गोहाना मेरा है और मैं गोहाना का। लेकिन जिला बनाने की घोषणा नहीं की।

ञ्चसरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 करने की संभावना थी।

ञ्चप्रदेश में 15 हजार अनुबंधित अध्यापक (अतिथि) व कंप्यूटर प्रशिक्षकों को राहत की उम्मीद थी।

ञ्चप्रदेश के 76 हजार सरकारी क्लर्क पंजाब के बराबर वेतनमान की घोषणा होने की उम्मीद में थे। 360 दिन से कुरुक्षेत्र में वित्त मंत्री आवास के बाहर धरना चल रहा है।

ञ्च1,300 बर्खास्त औद्योगिक सुरक्षा बल बहाली की घोषणा करने की आस लगाए बैठे थे। 


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
फायदा एडिड स्कूलों के नियमित कर्मचारी सरकारी स्कूलों में समायोजित होने से प्रदेश के 207 एडिड स्कूलों के 2,500 टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को लाभ हगा। 
खजाने पर असर इससे उल्टा सरकार को ही फायदा होगा। क्योंकि अभी भी सरकार इन्हें 75 प्रतिशत सैलरी ग्रांट देती है। अब सरकार को 25 प्रतिशत खर्च पर 2,500 कर्मचारी मिल जाएंगे और इतने पदों पर नई भर्ती नहीं करनी पड़ेगी।




www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age