चार दिसंबर को मतदान के लिए मिलेगी छुट्टी .............जनवरी से विकलांगों को मिलेगी 1000 पेंशन

हरियाणा सरकार ने दिल्ली विधानसभा के आम चुनावों के दृष्टिगत 4 दिसम्बर को मतदान वाले दिन हरियाणा सरकार के सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों के उन कर्मचारियों, जो दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं, को अवकाश देने की घोषणा की है। वोट डालने के लिए इन कर्मचारियों को विशेष कैजुअल अवकाश दिया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे ही प्रदेश के स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के काम करने वालों को भी पेड लीव की अनुमति होगी।
चंडीगढ़त्न हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार जनवरी से विकलांगों को 1,000 रुपए मासिक पेंशन देगी। अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि योजना के तहत 101 करोड़ रुपए से अधिक राशि का प्रावधान है। जबकि गत वर्ष 1.34 लाख से अधिक लाभपात्रों को 95 करोड़ 93 लाख रुपए पेंशन दी गई थी। पानीपत में 12वीं कक्षा तक आवासीय स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें 100 विद्यार्थियों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

loading...www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.