www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
हरियाणा में आरक्षण पाने के बाद ब्राह्मण समाज के लोग अब केंद्र से आरक्षण की मांग कर रहे हैं। शनिवार को ऑल इंडिया ब्राह्मण रिजर्वेशन महासभा और ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर केंद्र में ब्राह्मणों के लिए 10 प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण मांगा है। ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम दीक्षित के नेतृत्व में गए इस पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पंडित उमेश शर्मा, सुभाष धड़ोली, विकास ब्राह्मणवास, बलवान शर्मा आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में ब्राह्मण समुदाय के करीब 70 प्रतिशत युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, जिनके पास मात्र एक एकड़ अथवा इससे भी कम खेती योग्य भूमि है। शेष 29 प्रतिशत लोग निजी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। दीक्षित ने कहा कि देश में ब्राह्मण समाज के साथ नौकरियों के मामले में घोर पक्षपात किया जा रहा है। बेरोजगारी के कारण समाज के लोग ढाबों और शौचालयों में काम करने को मजबूर हैं। योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी न मिल पाने से उनमें हीनता की भावना आ रही है। दीक्षित ने कहा कि ब्राह्मण समाज शुरू से ही कांग्रेस का परंपरागत वोट माना जाता रहा है लेकिन पिछले 8 साल के दौरान समाज आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा पिछड़ चुका है। इससे समाज के लोगों में कांग्रेस के प्रति दूरी बनी है। यदि कांग्रेस ने ब्राह्मणों के बारे में अब भी नहीं सोचा तो चुनाव में इसके दुष्परिणाम सामने आएंगे। दीक्षित ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने केन्द्र में ब्राह्मणों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने में गंभीरता नहीं दिखाई तो इसके लिए दिल्ली में आंदोलन चलाया जाएगा। |
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment