एचटेट आवेदन में त्रुटियां ठीक कराने के लिए मौका 2 जनवरी तक:


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
एचटेट आवेदन में त्रुटियां ठीक कराने के लिए मौका 2 जनवरी तक:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को ठीक करवाने का एक मौका देने का फैसला किया है। एचटेट के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 दिसंबर निश्चित की गई है। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि आनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी के आवेदन में कोई गलत विवरण भरा गया है तो ऐसे परीक्षार्थी 31 दिसंबर, 2013 से 02 जनवरी, 2014 तक अपने आनलाइन आवेदन में वाछित शुद्धि कर सकते है। इसके लिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएसईएच.ओआरजी.आईएन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचटेट.एनआईसी.आईएन पर लाग-इन करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म-तिथि भरने के बाद उन्हे अपनेमोबाइल फोन (आवेदन-पत्र में भरे गए) पर एसएमएस के माध्यम से वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिसे भरकर आवेदन-पत्र में वाछित शुद्धि की जा सकती है। निर्धारित अवधि के पश्चात आनलाइन आवेदन-पत्र में रह गई त्रुटि के कारण सम्बन्धित परीक्षार्थी को हुई, असुविधा या परीक्षा के लिए पात्रता पर प्रभाव के लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।
फीस का विवरण तुरंत जमा कराएं एचटेट आवेदक
बोर्ड की प्रवक्ता ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2013-14 में प्रविष्ट होने के लिए, जिन परीक्षार्थियों ने बैंक में फीस जमा करवा दी है, परन्तु फीस से सम्बन्धित विवरण ऑनलाइन आवेदन में नहीं भरे हैं, वे शीघ्र फीस से सम्बन्धित विवरण आनलाइन आवेदन पत्र में भर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा न करने पर उन्हे फीस डिफ ाल्टर मानकर एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age