26 साल बाद ‘कन्फर्म’ होगे हजारों जेबीटी टीचर
. 26 साल बाद ‘कन्फर्म’ होगे हजारों जेबीटी टीचर अंबाला शिक्षा विभाग में सन 1988 से काम कर रहे हजारों जेबीटी और प्रोन्नति पाकर मुख्य शिक्षक बने टीचरों को 26 साल बाद कंफर्म होने की आस जग गई है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर इस प्रक्रिया को शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश सभी खंड शिक्षा अध्ािकारियों को दे दिए गए हैं और सभी खंडों से ऐसे शिक्षकों के केस मांग लिए गए हैं। इससेे जिले के हजारों जेबीटी शिक्षकों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है शिक्षा विभाग में सन 1988, 1993, 1996, 1997, 1998, 1999, 2000,.2009 में जेबीटी शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं। इस दौरान हजारों जेबीटी शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में तैनात किया गया और तभी से सभी शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सन 1987 में जिले में जेबीटी शिक्षकों का स्थायीकरण किया गया था। लेकिन उसके बाद से जिले में ये केस लगातार लटकता आ रहा था। जेबीटी टीचर प्रमोट होकर मुख्य शिक्षक तक बन गए, लेकिन उनकी कंफर्म होने की मांग लगातार बनी रही। इसके लिए कई बार प्रदर्शन भी किए गए। लेकिन ये मांग उनकी ज्यों की त्यों बनी रही। अब अफसरों को आई सुध जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को अब 26 साल बाद जेबीटी शिक्षकों को कंफर्म करने की याद आई है। बीईओ से ये मांगा रिकार्ड डीईईओ ने सभी खंडों के बीईओ को पत्र जारी कर उनसे अपने-अपने इलाकों के जेबीटी व हेड टीचरों को कंफर्म करने के केस मंगवाए हैं। सभी टीचर अपने दस साल का रिजल्ट, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, नो इंक्वायरी कंपलेट, कोर्ट केस पेंडिंग सर्टिफिकेट इत्यादि लगाकर बीईओ के पास जमा कराएंगे। यदि इस पर कोई आपत्ति होगी तो पहले बीईओ इसे क्लीयर करेंगे। क्लीयर करने के हफ्ते बाद केस डीईईओ के पास भेजे जाएंगे।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment